Delhi : बीजेपी सुल्तानपुर में जाकर वोटर लिस्ट चेक करे, मेरी पत्नी और मेरा नाम नहीं है : संजय सिंह

Share

Delhi : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने वोटर लिस्ट को लेकर हमला बोला है। संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि मेरी पत्नी और मेरा नाम नहीं है। साल 2013 में मैंने आवेदन दिया है। उसके बाद नगर पालिका के चुनाव की सूची में मेरा नाम था। पूर्वांचल और यूपी बिहार के हमारे भाइयों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहेंगे तो मैं चुप नहीं रहूंगा।

संजय सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी ने 4 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर में आवेदन दिया. बीजेपी वाले सुल्तानपुर में जाकर वोटर लिस्ट चेक करें. सिर्फ मेरे माता-पिता का नाम है। मेरी पत्नी और मेरा नाम नहीं है। साल 2013 में मैंने आवेदन दिया है। उसके बाद नगर पालिका के चुनाव की सूची में मेरा नाम था। मैंने तो अपना लिखकर दे दिया था कि मेरा नाम वहां से काट दो, फिर जिम्मेदारी वहां चुनाव आयोग और प्रशासन की बनती है. हम पूर्वांचलियों का वोट नहीं कटने देंगे। बीजेपी वाले विचलित होकर कुछ भी बोल रहे हैं।

‘पूर्वांचल और यूपी बिहार के हमारे भाइयों को…’

संजय सिंह ने कहा कि मैंने कई विधानसभा की लिस्ट सामने रखी, जिसमें बीजेपी वाले वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवाने का आरोप लगा रही है। पूर्वांचल और यूपी बिहार के हमारे भाइयों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहेंगे तो मैं चुप नहीं रहूंगा।संसद से लेकर सड़क तक विरोध करूंगा। दिल्ली में लोगों के वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के मामले में हमने बीजेपी को एक्सपोज किया है। उसके बाद से बीजेपी हमपर फर्जी वोट जुड़वाने का आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें : नया साल मना रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, फिर की फायरिंग, हादसे में 12 की मौत 30 से अधिक घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप