
Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जैसे ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की बीजेपी के एक नेता के बगावती तेवर देखने को मिलने लगे। बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।
करावल नगर से बीजेपी के निवर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट को उनकी मौजूदा सीट से टिकट नहीं दिया गया है। यहां से कपिल मिश्रा को टिकट मिला है इस बात से मोहन सिंह बिष्ट नाराज भी हैं और दुखी भी है। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान वह भावुक हो कर रो पड़े।
दुर्गेश पाठक को हराया था
मोहन सिंह बिष्ट का बीजेपी ने टिकट बदल दिया है उन्हें बीजेपी आलाकमान मुस्तफाबाद से टिकट देगी यह दावा खुद मोहन सिंह बिष्ट ने किया है। मोहन सिंह बिष्ट ने साल 2020 में आप के दुर्गेश पाठक को हराया था, बीजेपी ने 2015 में भी उन्हें टिकट दिया था लेकिन तब वह कपिल मिश्रा से चुनाव हार गए थे। उस वक्त कपिल मिश्रा आप के सदस्य थे कपिल मिश्रा ने 2015 में बड़े वोटों के अंतर से मोहन सिंह बिष्ट को चुनाव हराया था।
बहुत बड़ी गलती है
करावल नगर से टिकट ना मिलने पर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जनता को पता है कि कपिल मिश्रा कौन है। आठ फरवरी को पता चलेगा कि जमीन पर काम करने वाले का वजूद है या हवा हवाई का। मोहन सिंह बिष्ट ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा, यह एक बहुत बड़ी गलती है।
मोहन सिंह बिष्ट ने साफ किया कि वह किसी और सीट से चुनाव नहीं लडे़ंगे उन्होंने 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर दी है। साथ ही कांग्रेस ज्वाइन की अटकलों को भी खारिज कर दिया है।
इस समय बदलाव की लहर
वहीं अपनी उम्मीदवारी की घोषणा पर कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि वह करावल नगर से रिकॉर्ड वोटों से विधानसभा चुनाव जीतेंगे। कपिल मिश्रा ने कहा, ”करावल नगर की जनता उत्साह में है और हम लोग करावल नगर से एक रिकॉर्ड जीत हासिल करने जा रहे हैं दिल्ली में भी इस समय बदलाव की लहर है बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी भी टीम में शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप