Delhi NCRबड़ी ख़बर

‘रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने आप कार्यकर्ताओं से की मारपीट’, CM आतिशी ने EC को लिखी चिट्ठी

Delhi Assembly Election 2025 :  सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कालकाजी में रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने लिखा कि कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धमकी दी गई थी।

सीएम आतिशी ने चिट्ठी में लिखा, यह पत्र औपचारिक रूप से आपके ध्यान में डराने-धमकाने की एक घटना को लाने के लिए लिख रही हूं। आप कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई. कालकाजी के गोविंदपुरी के गली नंबर-1 में ये घटना 20 जनवरी को हुई। रेखा बस्सी, संजय गुप्ता, मणि ममता, आराधना, सुनीता पांडे, शेर सिंह, हरि शकर गुप्ता और अन्य सहित आप वर्कर्स को कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धमकी दी गई थी।

‘दुर्व्यवहार करने वाले बीजेपी नेताओं और…’

सीएम आतिशी ने लिखा कि कुणाल भारद्वाज, मनीष और बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे ऋषभ बिधूड़ी और बीजेपी के अन्य सदस्यों ने संजय गुप्ता और अन्य को धमकाया, उन्हें गालियां दीं और उनका कॉलर पकड़ लिया. साथ ही शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

सीएम आतिशी ने लिखा कि बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से मेरे बारे में अपमानजनक बयान दे रहे हैं. लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे यह संकेत मिल रहा है कि दुर्व्यवहार करने वाले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा। यही वजह है कि आप के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई, जानें कब मिला था पूर्ण राज्य का दर्जा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button