Dehradun: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे पर बीजेपी का तंज

Share

Dehradun: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा दो दिनों से उत्तराखंड (Uttarakhand) के दौरे पर हैं। साथ ही वह कांग्रेस पदाधिकारीयों के साथ बैठक बैठक कर रही है।

Dehradun: भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कसा तंज

कुमारी शैलजा के उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने तंज करते हुए कहा पिछली बार जब कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड दौरे पर आई थी। उस समय कांग्रेस से भारी तादात में कार्यकर्ता और पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए थे।

बताते चलें उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी के उत्तराखंड दौरे से जनता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को भारी बहुमत से विजई बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें: Mainpuri: बेवर पुलिस की कार्य शैली पर उठे सवालिया निशान, निर्दोष को बनाया अपराधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप