कर्ज में डूबे हलवाई नें पुत्री समेत स्वयं गोली मारकर की आत्महत्या, दोनों की हुई मौत

Farrukhabad Murder
Share

फर्रुखाबाद जिले से एक बेहद ही भयानक खबर सामने आ रही है। बता दें कर्ज में डूबे हलवाई नें आखिर वह फैसला किया जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। गुरुवार सुबह उसने अपने कमरें में पुत्री की पीठ में गोली मार उसे मौत की नींद सुला दिया उसके बाद अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पंहुची पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है। हालांकि इस  घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।  मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी।

यह भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू अगर भारत की संभावित राष्ट्रपति बनीं तो बनेंगे ये 5 रिकॉर्ड, जानिए कौन से हैं ये रिकॉर्ड

गोली मारकर की हत्या

बता दें खबर फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव याकूतगंज के मोहल्ला पसार गड्डा निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार राजपूत पुत्र बाबूराम राजपूत हलवाई का कार्य करता था।  वह पहले गांव में ही मिठाई की दुकान रखे था।  उसके बाद उसने कन्नौज में अपनी मिठाई की दुकान खोली।  वह दुकान भी अधिक कर्ज होनें के चलते बीते दो महीने पूर्व बंद कर घर आ गया था  और वह घर पर ही रहता था।  पता चला है कि प्रमोद जुआ खेलने का आदी था। जिसमें उसके ऊपर लगभग लाखों का कर्जा हो गया था। गुरुवार को उसने मानसिक तनाव में आनें पर कमरें में पहले अपनी 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान के पीठ में तमंचे से गोली मार दी | जिससे उसकी मौत हो गयी।  पुत्री को मौत के घाट उतारने के बाद उसने कमरें के गेट के पास खुद के सिर में गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी |

 जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी मिथलेश घर में नहा रही थी जब वह कमरें में पंहुची तो उसकी चीख निकल गयी। उसकी पुत्री और पति के शव कमरें में रक्त रंजित पड़े थे।  चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन एकत्रित हो गये।  जिसके बाद उनके शवों को उठाकर नीचे आंगन में रखा गया। मृतक के सबसे छोटे भाई कुलदीप ने बताया कि प्रमोद की पुत्री मुस्कान गांव के निकट एक विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा थी। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ जेपी पाल, याकूतगंज चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और तमंचा कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें: भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी ‘द्रौपदी मुर्मू’, प्रचंड बहुमत से दर्ज की ‘रायसीना की रेस’