Nalanda: खुशी का माहौल, ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग और अचानक सुनाई देने लगीं चीखें, जानिए क्यों…       

Death due to Firing

Death due to Firing

Share

Death due to Firing: हर्ष फायरिंग रोकने को बने कानून के धता बताते हुए लोग इससे बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन हर्ष फायरिंग की ख़बरें और उसने होने वाली जान की क्षति के बारे में सुनाई देता रहता है। ऐसा ही एक मामला नालंदा जिले में सामने आया है। यहां एक समारोह में हर्ष फायरिंग हुई और एक लड़की की जान चली गई। वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावांडीह गांव की घटना

घटना जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावांडीह गांव की है। यहां समधि मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग के चलते एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया गया कि गोली लगने से युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान विजय सिंह की 19 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी के रूप में हुई है।

छत से समारोह देख रही थी युवती

परिजनों ने बताया कि धनावां डीह गांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात पटना से चलकर सरमेरा के गांव आई थी। समधि मिलन के वक्त युवती अपने परिवार के साथ छत पर से समारोह देख रही थी। इसी दौरान बराती पक्ष की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इसमें एक गोली छत पर खड़ी युवती करीना कुमारी को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की गिरफ्तारी को छापेमारी

घटना के बाद समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी। घटना की जानकारी मिलने पर सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें:  लड़की के साथ सिविल ड्रेस में दरोगा जी स्कूटी पर पहुंचे नेपाल, लहराई रिवाल्वर, दबोचे गए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

अन्य खबरें