दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता, मैच में बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें मैच रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा

DC vs MI
DC vs MI: IPL 2025 के 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को ये मुकाबला जीतना होगा। मुंबई में बारिश की संभावना के चलते मैच रद्द होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मैच नहीं हो पाया तो किसे होगा प्लेऑफ में फायदा?
दोनों के लिए करो या मरो का मुकाबला
हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल दोनों की कप्तानी वाली टीमों के लिए ये मुकाबला प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करो या मरो वाला हो गया है। जो टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। मुंबई इंडियन्स की टीम 12 मैच में 7 जीत और 5 हार के साथ चौथे पायदान पर 1.156 के नेट रन रेट (NRR) के साथ बनी हुई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैच में 6 जीत, 5 हार और एक रद्द मुकाबले के साथ पांचवें पायदान पर है। उसके खाते में 13 अंक हैं और नेट रन रेट 0.260 का है। इस मैच में जीत के बाद मुंबई के खाते में 16 अंक हो जाएंगे। अगर दिल्ली ये मैच जीत लेती है उसके खाते में 15 अंक हो जाएंगे। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज के मुकाबले में पुरजोर कोशिश करेगी।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धी़र, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्ताफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
अगर मैच रद्द होता है तो ?
- दोनों टीमों को मिलेगा 1-1 अंक
- मुंबई के 15, दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे
- नेट रन रेट के लिहाज़ से मुंबई फायदे में रहेगी
प्लेऑफ समीकरण क्या कहता है?
मुंबई इंडियंस के लिए:
अगर आज का मैच रद्द हुआ और अगला मैच पंजाब से जीतते हैं तो 17 अंक हो जाएंगे फिर सीधे प्लेऑफ में एंट्री हो जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए:
- अगर आज का मैच रद्द होता है, तो पंजाब को हराना अनिवार्य होगा
- साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि मुंबई अपना आखिरी मैच हार जाए
कहां फंस सकता है पेंच?
दिल्ली के लिए मुश्किल यह है कि उसके पास अंक कम हैं और नेट रन रेट भी मुंबई से काफी पीछे है। ऐसे में जीत के साथ-साथ दूसरे मैचों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी।
बारिश ने दोनों टीमों की किस्मत अधर में लटका दी है। यदि मैच होता है, तो दोनों टीमों के पास अपने दम पर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका रहेगा, लेकिन अगर मैच धुल गया तो अंक और रन रेट का खेल प्लेऑफ की चौथी टिकट तय करेगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने 30 नक्सली मार गिराए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप