डेविड वार्नर पर लगा जुर्माना, भरना होगा 12 लाख का दंड

Share

बीती रात के आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से मात दी। इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली को दूसरी जीत मिली है। अब तक दिल्ली अपने 7 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को केवल 2 मैचों में जीत मिली है। इस जीत के बावजूद भी दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर को झटका लगा है।

आईपीएल के सीजन 16 में कई खिलाड़ियों पर लीग के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में कई खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर पर भी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी के स्लो ओवर रेट नियम के दोषी पाए गए हैं। डेविड वार्नर पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि दिल्ली से मिनिमम ओवर्स का कोटा पूरा नहीं हो सका। इसी कारण से दिल्ली के कप्तान पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

विराट कोहली पर भी लगा जुर्माना

आपको बता दें कि विराट कोहली पर भी (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 24 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। विराट को भी स्लो ओवर रेट नियम के दोषी पाया गया है। विराट के अलावा आरसीबी की टीम और इंपैक्ट खिलाड़ियों की भी मैच फीस में 25 फीसदी कटौती की जाएगी।

ये भी पढ़ें: RCB से हुई ये गलती, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना