CSK vs SRH: हैदराबाद को चुनौती देने उतरेगी चेन्नई, जानिए क्या होगी प्लेइंग 11

आईपीएल में शुक्रवार (21 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा। बता दें कि आईपीएल सीजन 16 में हैदराबाद के मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला है।
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई अब तक अपने 5 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम ने 3 मैच जीते हैं और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी अगर बात की जाए हैदराबाद की तो टीम ने 5 मैच खेल लिए हैं। जिनमें से 3 मैच हारे हैं और 2 मैचों में जीत मिली है।
अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 6 प्वाइंटस के साथ तीसरे स्थान पर है तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद चार प्वाइंटस के साथ नौवें स्थान पर है।
दोनों टीमों के प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना और आकाश सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।