CSK vs DC: चेन्नई के खिलाफ जीत की उम्मीद लेकर उतरेगी दिल्ली, जानिए प्लेइंग 11

Share

आईपीएल मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर होगी। आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के होग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

अगर बात की जाए आईपीएल सीजन 16 में दोनों टीमों की प्रफोमेंस की तो इस सीजन में एमएस धोनी नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि चेन्नई ने अपने 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में जीत मिली है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 10 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 4 मैच जीते हैं और 6 मैंचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

चेन्नई 13 प्वाइंटस के अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है दूसरी तरफ दिल्ली की टीम 8 प्वाइंटस के साथ दसवें स्थान पर है।

दोनों टीमों के प्लेइंग 11

चेन्नई की टीम – डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीष तीक्ष्णा, मतीशा पथिराना, तुषार देशपांडे।

दिल्ली की टीम – फिल साल्ट(विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर(कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रूसो, अमन हाकिम खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल/सरफराज खान/इशांत शर्मा, खलील अहमद/ललित यादव,कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

अन्य खबरें