CSIR NET Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया NET का रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

CSIR NET Result

CSIR NET Result

Share

नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सीएसआरआई नेट 2021 (CSRI NET 2021) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बीच सभी कैंडिडेट जो इस परिक्षा में शामिल हुए है वे अपना परिणाम एनटीए (National Testing Agency) की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआरआई) की अंतिम आंसर की कुंजी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की दी जाएगी। जिसके बाद इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट घोषित होते ही सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे। मालूम हो कि परीक्षा 172 शहरों के 339 केंद्रों पर आयोजित की गई। साथ ही परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

वहीं एनटीए (National Testing Agency) के आधिकारिक नोटिस के मुताबिक इस साल जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवार और 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवार लेक्चररशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उपस्थित हुए थे। साथ ही संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा 29 जनवरी और 15, 16 और 17 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी।

उम्मीदवार ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

  • आपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • फिर एनटीए वेबसाइट के होमपेज पर, “डाउनलोड स्कोरकार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आप अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • डिटेल भरकर आगे बढ़ें, CSIR NET 2021 का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • जिसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

अन्य खबरें