Advertisement

17 भारतीयों को ट्रैवेल एजेंट ने इटली बताकर छोड़ा लीबिया में, ठगा लाखों रूपया

17 भारतीयों को ट्रैवेल एजेंट ने इटली बताकर छोड़ा लीबिया में, ठगा लाखों रूपया

17 भारतीयों को ट्रैवेल एजेंट ने इटली बताकर छोड़ा लीबिया में, ठगा लाखों रूपया

Share
Advertisement

अगर कोई आपसे विदेश में अच्छी नौकरी का लालच देकर लाखों रुपये ऐंठ ले। इसके बाद ऐसी जगह ले जाकर छोड़ दे, जहां गृहयुद्ध जैसे हालात हों। और वहां माफिया आपको बंधक बना ले और बिना खाना-पानी दिए जमकर काम करवाए। उसके बाद जब माफिया के चंगुल से बचें तो गैरकानूनी तरीके से देश में घुसने का इल्जाम लगाकर जेल में डाल दिया जाए।

Advertisement

ये सोचकर ही कोई भी सहम उठेगा। बता दें कि ऐसा 17 भारतीयों के साथ हुआ है। वो महीनों तक ऐसी ही हालत में रहे।

फिलहाल सभी को छुड़ा लिया गया है। अच्छी बात ये है कि सभी सकुशल भारत लौट आए हैं।

इनके भारत लौटने पर ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावास ने X (एक्स) पर पोस्ट कर बताया कि इन 17 में से ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के थे। इन्हें इस साल फरवरी में लीबिया में बंधक बना लिया गया था। फिलहाल सभी 20 अगस्त को सुरक्षित वापस भारत लौट आए हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जूझ रहा आर्थिक गहरे संकट से,सरकारी एयरलाइन ने आर्थिक तंगी की वजह से लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें