Crime in shahjahanpur: किशोरी से दुष्कर्म, नीम के पेड़ से झूलता मिला शव

Crime in shahjahanpur
Crime in shahjahanpur: शाहजहांपुर में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने इस मामले में गांव के ही तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO Act) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
Crime in shahjahanpur: नीम के पेड़ से झूलता मिला था शव
बताया गया कि शाहजहांपुर में मदनापुत्र थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह एक किशोरी का शव नीम के पेड़ से झूलता मिला। सुबह खेत की तरफ जा रहे एक ग्रामीण की नजर इस पर पड़ी तो उसकी चीख निकल गई। वह चीखता हुआ गांव की तरफ दौड़ा।
गांव निवासी थी किशोरी
ग्रामीण की सूचना पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान शव की पहचान गांव निवासी ही एक परिवार की बेटी के रूप में हुई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों ने तीन लोगों पर लगाए आरोप
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप था कि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। इस संबंध में परिजनों ने गांव के ही तीन आरोपियों मान सिंह, सुखलेश और सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी सुधीर जयसवाल ने बताया कि मोबाइल के डिटेल्स चैक किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हैंगिग की पुष्टि है। किशोरी को सीवन को प्रिजर्व कर जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा। किशोरी के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। बताया गया कि किशोरी के पास जो मोबाइल बरामद हुआ वह किसी का दिया हुआ था। शनिवार शाम तक पुलिस ने विवेचना को पूरा करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्टः अभिषेक सक्सैना, संवाददाता, शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश
ये भी पढ़ें: UP News: लीड्स 2023 सर्वे में यूपी लगातार दूसरे साल भी बना अचीवर प्रदेश
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar