Advertisement

UP News: लीड्स 2023 सर्वे में यूपी लगातार दूसरे साल भी बना अचीवर प्रदेश

Share
Advertisement

UP News: यूपी को लगातार दूसरे साल लीड्स सर्वे रिपोर्ट 2023 में अचीवर्स प्रदेश की सूची में शामिल किया गया है. लीड्स (लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स) की रिपोर्ट में यूपी को लैंडलॉक राज्यों की श्रेणी में अचीवर्स घोषित किया गया है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स ईज पर आधारित रिपोर्ट जारी करता है. इसके जरिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, रसद क्षमता में सुधार, लोगों और सामानों की निर्बाध आवाजाही के स्तर को मापा जाता है. यह रिपोर्ट राज्यों और संघ शासित राज्यों में लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार की जाती है.

Advertisement

लीड्स सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे, सेवाओं और मानव संसाधनों का एक स्वदेशी डाटा संचालित सूचकांक है. इसमें देश के सभी राज्यों के लिये चार श्रेणियों में रैंकिंग जारी की जाती है. इनमें कोस्टल (तटीय), लैंडलॉक (भू-आबद्ध), नार्थ ईस्ट और संघ शासित राज्यों के लिए तीन श्रेणियों अचीवर्स, फास्ट मूवर्स और एस्पायर्स में अलग-अलग राज्यों को स्थान दिया जाता है. उत्तर प्रदेश को लगातार दूसरे साल अचीवर्स श्रेणी में स्थान हासिल हुआ है.

 

UP News: एचीवर्स लिस्ट में शामिल राज्य

  • 2023 की लीड्स सर्वे रिपोर्ट में कोस्टल श्रेणी में आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक
  • लैंडलॉक श्रेणी में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना और पंजाब
  • नॉर्थ ईस्ट श्रेणी में असम, सिक्किम और त्रिपुरा
  • संघ शासित श्रेणी में चंडीगढ़ और दिल्ली

फास्ट मूवर्स लिस्ट में शामिल राज्य

  • फास्ट मूवर्स के लिए कोस्टल श्रेणी में केरल, महाराष्ट्र
  • लैंडलॉक श्रेणी में मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड
  • नॉर्थ ईस्ट श्रेणी में अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड
  • संघ शासित प्रदेश में अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी

एस्पायर्स लिस्ट में शामिल राज्य

  • कोस्टल श्रेणी में गोवा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल
  • लैंडलॉक श्रेणी में बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल और झारखंड
  • नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर, मेघालय और मिजोरम
  • संघ शासित श्रेणी में दमन दीव, दादरा और नागर हवेली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख
 

ये भी पढ़ें-Indian Police Force Teaser: धमाके, उड़ती गाड़ियां…एक्शन से भरपूर ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *