Hapur: बुल्डोजर चालक से मांगा टोल टैक्स तो टोल बूथ पर ही चला दिया बुल्डोजर

Crime in Hapur

Crime in Hapur

Share

Crime in Hapur: जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बताया गया कि यहां जब एक बुल्डोजर चालक से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगा गया तो उसने आवेश में आकर टोल प्लाजा पर ही बुल्डोजर चला दिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.

घटना के बाद बुल्डोजर चालक को पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने भागते समय अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह बुल्डोजर चालक ने पिलखुवा टोल टैक्स पर तोड़फोड़ की और टोल कर्मियों को चोट पहुंचाने का प्रयास किया। ऐसे में भागते समय उसने अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी बुल्डोजर चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बुल्डोजर को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307 में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार की सुबह करीब 7:45 बजे के आसपास का है। जब टोल कर्मियों ने बुल्डोजर चालक से टोल टैक्स मांगा तो आरोपी भड़क गया और उसने मौके पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट- दीपक कश्यप, संवाददाता, हापुड़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: डीएम कार्यालय में रेप पीड़िता बेहोश, आवेदन में लिखा… ‘दौड़ते-दौड़ते थक चुकी हूं’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप