Aligarh : दामाद को ससुराल बुलाया, पिटाई की, पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

Crime in Aligarh : अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के चिलकौरा में पति-पत्नी के विवाद में ससुरालीजनों ने पेट्रोल डालकर दामाद को आग लगा दी। घटना में झुलसकर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए JN मेडिकल ले जाया गया. यहां हालात गंभीर देखते हुए घायल को दिल्ली सफदरगंज के लिए रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत के मुताबिक घायल व्यक्ति शिवकुमार का 11 जुलाई को उसकी पत्नी आरती से विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरती ने अपने मायके पक्ष के लोग बुलाए और अपने मायके आ गई थी। 15 जुलाई को शिवकुमार के ससुराल पक्ष के लोग शिवकुमार को बुलाकर अपने गांव चिलकौरा लाए और मारपीट की थी।
बताया गया कि 16 जुलाई को ससुराल पक्ष के लोगों ने ससुराल में शिव कुमार के साथ मारपीट की और फिर पेट्रोल डालकर उसको आग लगा दी। घटना के बाद घायल का इलाज दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट : अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : Bihar: पुलिस का खुलासा, ब्याज पर पैसे के लेनदेन विवाद में हुई जीतन सहनी की हत्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप