Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,189 नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 0.65 फीसदी

Coronavirus Updates
Share

नई दिल्लीः देश में अभी भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन भी तेजी से फैलते नजर आ रहे हैं। इस ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश की जनता और प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी हैं। मालूम हो कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 7,189 नए मामले सामने आए हैं।  

इसके साथ ही इस महामारी से 387 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,42,23,263 हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या 77 हजार 032 हैं। देशभर तेजी से चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत देश में कोविड की कुल 1,41,01,26,404 खुराकें दी जा चुकी हैं।

भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.65 फीसदी

आपको बता दें कि पिछले 82 दिनों से भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट का दर 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। अभी यह 0.65 फीसदी है। हालांकि कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर देश में टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण की गति तेज कर दी गई है।