देश में Corona की ग्राफ फिर हुई बेकाबू, 24 घंटों में 2,338 नए केस 18 हजार हुए एक्टिव मरीज

Corona Update: देश में कोरोना का गिरता हुआ ग्राफ पिछले 24 घंटों में फिर से उछाल पकड़ लिया है। इसके साथ ही देश में गिरते केसों के बीच आज कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में बढ़े कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। देश में Corona Cases फिर से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश के अंदर कोरोना के कुल 2,338 नए मामलों के साथ 19 लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना केसों की बात करें तो कोरोना के मामले लगातार 1000 के पार आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#COVID19 Vaccination Update – Day 501
— PIB India (@PIB_India) May 31, 2022
💠India’s cumulative vaccination coverage crosses 193.55 Crore
💠More than 9 lakh Vaccine doses administered today till 7 pm
Read here: https://t.co/HD0DgLq87N#IndiaFightsCorona
18 हजार तक पहुंचा कोरोना का ग्राफ
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मरीजों में काफी बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौत के आंकड़ों ने लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग कि चिंता भी बढ़ा दी है। देश में फिलहाल कोरोना के अबतक के आकड़ों की बात करें तो इसकी कुल संख्या में काफी तगड़ा उछाल के साथ अब कोरोना के सक्रिय मामलों ने 17,883 का आंकड़ा भी छू लिया है। अब देश में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,630 पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के कुल मामले 4,31,58,087 की संख्या तक पहुंच चुके हैं। .इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें: मां हीराबेन की पेंटिंग देख PM Modi ने रुकवाया काफिला, वीडियो हुआ वायरल
कोरोना टीका के आंकड़े
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी कोरोना के आकड़ों में साफ देखा जा सकता है की आज Corona Case में तेजी पाया गया है। जिसके बाद भारत में कोरोना से कुल रिकवरी 4,26,15,574 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 1,93,45,19,805 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।