देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15,528 नए केस और 25 की मौत

Corona Update: पिछले कुछ दिनों से देश के अंदर कोरोना के मामलों में रोजाना काफी बढ़त देखने को मिल रहा था। लेकिन पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिला। जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,528 नए केस सामने आए है। जिससे कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,37,83,062 तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव का वोट डालने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा- ‘चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, अपराधी नहीं’
वहीं देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,43, 654 है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16,113 लोग ठीक भी हुए हैं। लेकिन बीते 24 घंटों में आए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 25 लोगों की मौत भी हो गई है। अब तक कुल 4,31,13,625 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कुल 525, 785 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी में भी कम हुए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 378 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ दो मरीज़ों की मौत भी हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दिया है। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 19,44,393 हो गयी। जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,294 तक पहुंच गया है। इस दौरान संक्रमण दर 6.06 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले मिले थे और संक्रमण दर 3.57 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।
पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर
वहीं पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,449 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद प्रदेश के अंदर संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,72,307 हो गई है। हालांकि जारी हुए आंकड़ों के अनुसार छह लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई है। विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,583 है। जबकि 20,21,442 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके है।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब TET पास शिक्षक ही होगें मदरसों में भर्ती