बड़ी ख़बरस्वास्थ्य

लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 16,135 नए मामले आए सामने, 24 की हुई मौत

Share

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना (coronavirus in india) के मामलों में उछाल होता जा रहा है स्वास्थ्य मंत्रलाय की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,135 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही साथ 13,958 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 24 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इससे पूरे देश में अभी तक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1,13,864 दर्ज की गई है और इससे दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 4.85 प्रतिशत है।

लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर

शनिवार को कोविड के 17,092 मामले (coronavirus in india) सामने आए थे। भारत में फिलहाल 1,13,864 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.26 प्रतिशत हैं। मौजूदा रिकवरी रेट 0.26 प्रतिशत है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.85 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.74 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में 16,135 नए मामले आए सामने

देश में अबतक कोरोना के 3,32,978 टेस्ट किए जा चुके हैं और इसके साथ ही अबतक कुल टेस्टों की संख्या 86.39 करोड़ हो गई है। कोरोना से बचने के लिए अबतक पिछले 24 घंटे में 1,78,383 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,98,21,197 हो चुका है।

दिल्ली में लगातार कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना (coronavirus in india) के 648 मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक ये कहा गया कि दिल्ली में लगातार कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान संक्रमण की दर 4.29 फीसदी रही।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आए थे 678 मामले

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,37,013, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,271 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 678 मामले आए थे और संक्रमण दर 3.98 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button