Punjab : पंचायत चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने चंडीगढ़ में स्थापित किया कंट्रोल रूम

सांकेतिक चित्र
Control room : पंजाब राज्य में ग्राम पंचायत चुनावों के संबंध में आम जनता और समस्त संबंधित लोगों की सुविधा के लिए आयोग ने अपने कार्यालय एस.सी.ओ. नंबर 49, सेक्टर 17 ई, चंडीगढ़ में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि लैंडलाइन नंबर 0172-2771326 पर यह कंट्रोल रूम चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक चालू रहेगा. यह सुबह 8:30 बजे से शाम 9:00 बजे तक काम करेगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों से संबंधित अपडेटेड सूचनाएं और दिशानिर्देश आयोग की वेबसाइट https://sec.punjab.gov.in पर देखे जा सकते हैं और आयोग की ईमेल आईडी secpb@punjab.gov.in है।
यह भी पढ़ें : Gaya : पुलिस ने बरामद की लाखों की नकदी, युवक नहीं दिखा पाया वैध दस्तावेज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप