‘संविधान के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया’, अहमदाबाद में बोले जेपी नड्डा

Share

Constitution Pride Campaign : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अहमदाबाद पहुंचे। वह संविधान गौरव अभियान में शामिल हुए। इस दौरान जेपी नड्डा ने संविधान गौरव अभियान को संबोधित किया। उन्होंने रविवार को कहा कि 75 साल की इस यात्रा में 65 साल कांग्रेस के नेताओं ने इस देश पर राज किया, लेकिन यहां आज मैं एक बात बताना चाहता हूं कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया।

जेपी नड्डा ने कहा कि संसद में बिना पास कराए अनुच्छेद 35ए लागू कर दी। अंबेडकर ने कहा था कि सेक्युलर शब्द तो हमारे में है ही, क्योंकि हम लोगों ने सभी धर्मों को बराबर माना है, इसलिए सेक्युलर शब्द लगाने की आवश्यकता नहीं है, जो इस्लामिक स्टेट है, उन्हें यह शब्द संविधान में लगाने की जरूरत है।

‘…सेक्युलर शब्द लगाने की आवश्यकता नहीं’

जेपी नड्डा ने सेक्युलर शब्द को लेकर कहा कि सेक्युलर शब्द तो हमारे में है ही, क्योंकि हम लोगों ने सभी धर्मों को बराबर माना है, इसलिए सेक्युलर शब्द लगाने की आवश्यकता नहीं है, जो इस्लामिक स्टेट है, उन्हें यह शब्द संविधान में लगाने की जरूरत है।

जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को हर दृष्टि से उनके अधिकारों से हमेशा वंचित रखने का काम किया, लेकिन नरेन्द्र मोदी की ईच्छाशक्ति और अमित शाह की गणनीति ने धारा 370 को धाराशायी कर वंचितों को अधिकार प्रदान करने का काम किया।

यह भी पढ़ें : अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने किये चौंकाने वाले खुलासे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप