Chhattisgarhराज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस सत्ता के बंटवारे का एग्रीमेंट बनवाने वाली पार्टी : पीएम मोदी

Chhattisgarh: पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। तीन दिसंबर को बीजेपी की सरकार बन रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जहां सत्ता के लिए एग्रीमेंट होता है। कांग्रेस पार्टी में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हुए हैं, उनमें बहुत गुस्सा है।

कांग्रेस करती है वादा-खिलाफी

यह गुस्सा सिर्फ पार्टी में नहीं, राज्य के आम लोगों में भी है। उन्हें लगता है कि जब पार्टी के अंदर इतना बड़ा धोखा, इतनी बड़ी वादा-खिलाफी हो सकती है। तो लोगों के साथ तो हर वादे की वादा-खिलाफी होना तय है।

सीएम ने राज्य को जमकर लूटा

मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब सीएम के पद के लिए ढाई-ढाई वर्ष का एग्रीमेंट हुआ था। किंतु, पहले ढाई वर्ष में ही सीएम ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमाकर रख लिया। जब ढाई वर्ष पूरा होने को आए, तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी। इन्होंने दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया।

गरीबी हटाओ नारे के बाद भी लोग गरीब हैं

कांग्रेस ने अपना 50 वर्ष पुराना वादा पूरा नहीं किया। स्वतंत्रता के बाद आज भी देश में अगर कोई गरीब है तो उसके लिए गुनहगार है कांग्रेस। छत्तीसगढ़ से अगर कोई पलायन करने को मजबूर है तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है। गरीबी हटाओ नारे के बाद भी लोग गरीब हैं। देश में मोदी की सरकार बनी तो साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए।

यह भी पढ़ें – Ujjain: गजब पंरपरा ! मनोकामनाएं पूरी होने के लिए गायों से खुद को रौंदवाते हैं लोग

Related Articles

Back to top button