Cold Wave Attack: ठंड और घने कोहरे ने रोकी दिल्ली,उत्तर भारत और अन्य शहरों में वाहनों की रफ्तार

Share

सर्दी के कहर से इस समय पूरा उत्तर भारत और दिल्ली जूझ रहा है। कड़कड़ाती और ठंडी शीतलहर ने वाहनों की और इंसानी जिंदगी को ठप करने को मजबूर कर दिया है।(Cold Wave Attack) सबसे बड़ी चुनौती उन लोंगो के लिए है जो ऑफिस जाते हैं। कोहरे ने पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली को अपनी चपेट में ले लिया है। घने कोहरे ने वाहनों की स्पीड को स्लो कर दिया है साथ ही घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से एक्सीडेंट की घटनाएं काफी बढ़ रहीं हैं।

मौसम विभाग ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सुबह 5.30 बजे उत्तर भारत समेत दिल्ली और अन्य शहरों में विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो दर्ज हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी उत्तर भारत समेत दिल्ली और अन्य शहरों को आज भी ठिठुरन भरी ठंड, कोहरे और शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी।(Fog Attack) IMD ने तो दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली को डबल मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है। वहीं, ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।

IMD ने दिल्ली का AQI रिपोर्ट पेश किया और बताया कि दिल्ली का औसतन AQI 350 के पार ही दर्ज किया जा रहा है। उत्तर भारत, दिल्ली समेत अन्य शहर ठंड के प्रकोप से आज भी छुटकारा नहीं पाएंगे बात की जाए तापमान की तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।