सीएम योगी ने Lata Chauk का किया लोकार्पण, जानें क्या है लता मंगेशकर चौक की खासियत?

लखनऊ: बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेश्कर चौक (Lata mangeshkar chauk) का लोकार्पण किया। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीणा निर्माता राम सुतार से भी मुलाकात की। इसके बाद वह रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए। सीएम योगी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि आज अयोध्या अपना पुराना गौरव प्राप्त कर रही है।
सीएम योगी ने Lata Chauk का किया लोकार्पण
‘लता मंगेशकर चौक’ के (Lata mangeshkar chauk) लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ बोले चौक में 92 कमल उनके 92 वर्षों के जीवन की यात्रा को प्रतिध्वनित करते हैं। संगीत के 7 स्वरों का प्रतिनिधित्व करते हुए निरंतर भगवान राम के भजन लता दीदी के श्रीमुख से वहां पर लोगों को सुनते हुए दिखाई देंगे। रामनगरी को सजाने-संवारने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आज हमने लता चौक का लोकार्पण कर दिया है। इसी तरह नगर के हर चौराहे को भव्य बनाया जाएगा। चौक में 92 कमल के फूल लगाए गए हैं जो कि उनके जीवन के वर्षों को दिखाएंगे।

जानें क्या है लता मंगेशकर चौक की खासियत?
– स्मृति चौक पर गूंजेंगे लता मंगेशकर के भजन।
– 7.9 करोड़ से हुआ लता मंगेशकर चौक का निर्माण।
– मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी।
– वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।
– 14 टन वजनी वीणा को बनाने में लगे 70 लोग।
– कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में बनी वीणा।
– वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित हैं।
– लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है।
– पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने बनाई है वीणा की डिजाइन।