स्वरोजगार संगम कार्यक्रम में CM योगी, बोले- आज हर जिले की अपनी एक पहचान

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वरोजगार संगम कार्यक्रम में 5,06,995 लाभार्थियों को 4,314 करोड़ रुपये का ऋण बांटा।
स्वरोजगार संगम कार्यक्रम में CM योगी
लखनऊ में स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के अंतर्गत 5,06,995 लाभार्थियों को ₹4,314 करोड़ का ऋण वितरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 75,000 परंपरागत कारीगरों को नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज उसमें से 25,000 कारीगरों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में 10,000 हस्तशिल्पियों को नि:शुल्क टूलकिट उपलब्ध कराया जा रहा है। आज एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत हम लोगों ने सभी 75 जनपदों के लिए एक यूनिक ब्रांड बनाने के लिए एक उत्पाद को उससे जोड़ा है। इससे ढेर सारे रोजगार के सृजन भी हुए हैं।
आज हर जिले की अपनी एक पहचान: सीएम
उन्होनें कहा आज प्रदेश के सभी जनपदों में 75,000 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। उनमें से 21,000 महिलाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण भी वितरित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम से जुड़े हुए कलस्टर पहले से मौजूद हैं। आज @UP_ODOP से हम लोगों ने सभी 75 जनपदों को ब्रांड बनाने के लिए एक-एक उत्पाद को उन जनपदों से जोड़ा है। ढेर सारी रोजगार की संभावनाएं इससे सृजित हुई हैं।
सीएम बोले आप जब एक व्यक्ति को नौकरी देते हैं, तो वह सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि इससे पूरे परिवार का पेट भरता है। एक परिवार स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर होता है। उसको देख पूरा गांव उस नवाचार के साथ जुड़ता हुआ दिखाई देता है। आज एक साथ 5,06,995 लाभार्थियों को ₹4,314 करोड़ के ऋण वितरण के स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के लिए आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं। प्रदेश सरकार ने समय से लिए गए अपने निर्णय और प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन को प्रभावी ढंग से लागू किया है।