Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश, देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र बिंदु: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि लखनऊ में अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ के आज उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मैं इस विशिष्ट उपहार के लिए हृदय से बधाई देता हूं। तमाम सुविधाओं से सुसज्जित यह अतिथि गृह @UPGovt के लिए उपलब्धि है।

उत्तर प्रदेश, देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र बिंदु: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा को लिपिबद्ध करने और पुराणों के वाचन का कार्य जिस पवित्र तीर्थ में हुआ था, वह नैमिषारण्य है। इस अतिथि गृह का नामकरण ‘नैमिषारण्य’ के नाम पर किया गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली, कोलकाता व मुंबई में 09 राज्य अतिथि गृह पहले से संचालित हैं।

इस अति विशिष्ट अतिथि गृह में कुल 73 कक्ष हैं, जिसमें 69 सिंगल तथा 14 सुइट

आगे उन्होनें कहा कि इस अति विशिष्ट अतिथि गृह में कुल 73 कक्ष हैं, जिसमें 69 सिंगल तथा 14 सुइट हैं। यहां प्रोटोकॉल के अनुरूप विशिष्ट गणमान्यों के रुकने की व्यवस्था के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उत्तर प्रदेश, देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र बिंदु है। यहां भारत की आत्मा बसती है। राज्य के जो अतिथि गृह हैं, चाहे राज्य में हों या फिर राज्य के बाहर, देश व दुनिया में प्रदेश की पहचान के अनुरूप इनके नामकरण होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button