Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में की पूजा

फटाफट पढ़ें

  • सीएम योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए और पूजा की
  • कांवड़ यात्रा 11-23 जुलाई तक चलेगी
  • बागपत में कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए
  • मुजफ्फरनगर में अधिकारी ने कांवड़ियों के पैर दबाए
  • अखिलेश यादव ने सेवा भाव की सराहना की

CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार यानी आज कांवड़ियों पर फूल बरसाए. फूल बरसाने से पहले उन्होंने गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा भी की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लाने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा में युवा हैं, बच्चे हैं, सब आस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इनका अभिनन्दन होना चाहिए. सीएम का कावंड़ियों पर फूल बरसाते हुए वीडियो भी सामने आया है. सीएम योगी ने मंच से कांवड़ियों पर फूल बरसाए.

इस साल कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हुई और यह यात्रा 23 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि के दिन समाप्त होगी. इस दौरान शिव भक्त हरिद्वार, गौमुख, गंगोत्री जैसे पवित्र स्थानों से गंगाजल लेकर अपने स्थानीय शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं.

प्रशासन ने कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाए

बागपत में भी जिला प्रशासन ने कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाए हैं, इसका वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के जरिए कांवड़ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जा रही हैं, हालांकि, श्रद्धालुओं पर फुल बरसाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले यूपी सरकार ने कुंभ मेले में शामिल लोगों पर भी फूल बरसाए थे. पिछले साल भी कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए थे.

अधिकारी ने कांवड़ यात्रा पर निकले लोगों के पैर दबाए

वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला पुलिस अधिकारी ने कांवड़ यात्रा पर निकले लोगों के पैर दबाए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. महिला पुलिस अफसर ऋषिका सिंह ने बाकायदा टेंट में बैठकर कांवड़ियों के पैर दबाएं और उनके दर्द को कम करने के लिए मरहम लगाई और दवाएं दी. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है.

सबके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी : सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने कावड़ यात्रा को बदनाम किया है, उनके सीसीटीवी वीडियो सरकार के पास हैं. कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद सबके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी. उपद्रवियों के पोस्टर कावड़ यात्रा के बाद चस्पा किए जाएंगे और सबका हिसाब होगा.

यह भी पढ़ें : AI से बातचीत में मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा – “अगर दिल्ली मॉडल पूरे भारत में लागू हो जाए, तो शिक्षा में आ सकती है क्रांति!”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button