Delhi NCRMadhya Pradesh

सीएम शिवराज ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

सीएम शिवराज आज पीएम मोदी के आवास दिल्ली उनसे मिलने पहुंचे। सीएम शिवराज ने मोदी को मध्य प्रदेश में 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन का न्योता दिया। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री से आत्मीय भेंट की और कहा कि उनसे आने वाले कार्यक्रमों, विकास, एवं जनकल्याण के मुद्दों पर स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा उनसे मिलकर काम करने की एक नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।

सीएम शिवराज ने इन मुद्दों पर पीएम से की चर्चा

सीएम शिवराज ने कहा कि 11-12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट है, जिसमें कई देशों के नेता, व्यवसायी, एंबेसडर, डेलिगेशन आएंगे। प्रधानमंत्री इस समिट का उद्घाटन करेंगे उन्होंने बताया कि पीएम के साथ जी-20 पर भी चर्चा हुई। वहीं खेलो इंडिया को लेकर भी बात हुई जिसका आज लोगो भी लॉन्च किया जाएगा।

‘G-20 के अनेक कार्यक्रम होंगे आयोजित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में जी-20 के अनेकों आयोजन होने हैं। 8 बैठकें मध्य प्रदेश में होनी हैं. वहीं पीएम मोदी को राज्य में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से राज्य में तैरने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया है.

Related Articles

Back to top button