चंपावत में ARTO कार्यालय का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में एआरटीओ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत के विकास की कड़ी में एआरटीओ कार्यालय की मांग पूरी की गई है। इससे पहले सीएम ने नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने के लिए आयोजित अभिनंदन रैली में हिस्सा लिया।

चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान करने के लिए युवाओं ने अभिनंदन रैली का आयोजन किया। राज्य में सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री के सम्मान में रैली निकाली गई। रैली में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे। सीएम ने उनके अभिनंदन के लिए स्थानीय जनता और युवाओं का आभार जताया। रैली के बाद मुख्यमंत्री ने चंपावत में नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यालय की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चंपावत के विकास का संकल्प लिया है। और इसी कड़ी में जनता की मांग पूरी करते हुए एआरटीओ कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। सीएम ने कहा कि पहले लोगों को अपने काम के लिए 75 किलोमीटर दूर टनकपुर जाना पड़ता था लेकिन अब उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री ने उनके अभिनंदन के लिए जनता का आभार जत्ताते हुए कहा कि सरकार मेहनती युवाओं के साथ है। और इसीलिए नकल माफिया पर लगाम कसने के लिए इतना सख्त अध्यादेश लागू किया गया है कि अब नकल कराना तो दूर कोई इस बारे में सोचेगा भी नहीं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि चंपावत को आदर्श जिले के रूप में विकसित करने के लिए अभी तक लगभग 100 घोषणाएं की गई हैं। इनमें से 40 घोषणाओं पर काम पूरा हो चुका है और बाकी पर काम चल रहा है। सीएम ने कहा कि चंपावत के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध है क्योंकि आदर्श चंपावत का संकल्प पूरा करके ही आदर्श उत्तराखण्ड की दिशा में आगे बढ़ा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : राज्य की 4 नदियों के लिए वन स्वीकृतियां 5 सालों के लिए रिन्यू