जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश

CM Nitish in state office of JDU
CM Nitish in state office of JDU: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दायित्व संभालने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार जेडीयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे। बुधवार को इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सभी के साथ एक मीटिंग भी की।
मीडिया से नहीं की बात
मीटिंग के बाद सीएम नीतीश कुमार मीडिया से बिना बात किए ही चले गए। ऐसे में आखिर जेडीयू नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं इस मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि नीतीश ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पार्टी के लोगों ने उनका स्वागत किया।
श्रवण कुमार ने अयोध्या जाने और सीट शेयरिंग पर की बात
वहीं जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा।
‘हमारी आस्था असली, बीजेपी की वोट वाली’
बुधवार को जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा राम सबके दिल में बसते हैं। उनके दर्शन के लिए किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हमारी आस्था भी असली है। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले, भारतीय जनता पार्टी की आस्था वोट की आस्था है। हम लोग रोज मंदिर में पूजा करते हैं। अयोध्या भारत में ही है। क्यों नहीं जाएंगे अयोध्या।
‘शीर्ष नेता कर रहे बात’
सीट शेयरिंग के मुद्दे पर श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. जल्द ही शेयरिंग पर निर्णायक फैसला हो जाएगा। इंडी गठबंधन में सब ठीक है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: परिवहन की सुविधा बेहतर बनाने को प्रदेश सरकार उठा रही यह कदम…
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar