Advertisement

Bihar: परिवहन की सुविधा बेहतर बनाने को प्रदेश सरकार उठा रही यह कदम…

Bihar Public Transportation

Bihar Public Transportation

Share
Advertisement

Bihar Public Transportation:  मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्रथम चरण में बस खरीद पर 2752 लाभुकों को अनुदान का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों से प्राप्त 5594 आवेदनों में से 2752 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इसमें 2065 लाभुकों का चयन कर लिया गया है। इन योग्य आवेदकों का चयन कर अंतिम सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है। इसके साथ ही लाभुकों को जिलों में चयन पत्र मिलना शुरू हो गया है। चयनित आवेदक बस खरीद के बाद अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए अब आवेदन कर सकेंगे।

Advertisement

समय से मिलेगा अनुदान

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी लाभुकों को ससमय अनुदान की राशि दी जाए। उन्होंने बताया कि प्रखंड परिवहन योजना के तहत बसों के परिचालन किए जाने से राज्य में परिवहन का नेटवर्क और मजबूत होगा। प्रखंड के सुदूर गांवों से जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानों तक आने-जाने के लिए लोगों को बस परिवहन की सुविधा मिलेगी।

3600 बसों के क्रय पर मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा, बस परिवहन से प्रखंडों को जिला मुख्यालय एवं अन्य मार्गों से जोड़ने के लिए इस योजना के तहत चरणवार कुल लगभग 3600 बसों के क्रय पर अनुदान दिया जाएगा। प्रति बस 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अनुदान चयनित आवेदकों द्वारा स्वेच्छा से बस का क्रय किया जाएगा। बसों की खरीद पर प्रति प्रखंड सात-सात लाभुकों को 5-5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

संबंधित डॉक्यूमेंट यहां करें जमा

उन्होंने कहा, बस क्रय के बाद अनुदान के लिए वाहन क्रय से संबंधित डक्यूमेंट जिला परिवहन कार्यालय में जमा करने होंगे। अनुदान के लिए आवेदन प्राप्ति के 7 दिनों में अनुदान की राशि सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में उपलब्ध करा दी जाएगी।

प्राथमिकता के आधार पर जारी होगा परमिट

बताया गया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत क्रय वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर सक्षम प्राधिकार द्वारा परमिट निर्गत किया जाएगा। इस योजना पर अनुमानित व्यय लगभग 180 करोड़ रुपये का है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म और हत्या के मामले में हो स्पीडी ट्रायल- डॉ. अंजू बाला

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *