छत्तीसगढ़ में CM केजरीवाल की दहाड़, कहा – ‘BJP और कांग्रेस दोनों ने लूटा…’

Share

छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा। चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल दम दिखा रहे हैं और जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं राज्य के चुनावी रण में अब आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। आपको बता दें कि आज यानी रविवार (2 जुलाई) को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुंकार भरी। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। चुनावी महारैली में पार्टी के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता भी आए और सीएम के संबोधन को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना तो लोगों को उम्मीद थी कि विकास होगा। भगवान ने इस प्रदेश को सब कुछ दिया लेकिन एक कमी छोड़ दी ईमानदार नेता नहीं दिए। ईमानदार पार्टियां नहीं दी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने लूट लिया।

सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ घोटालों के नाम से जाना जाता है। पहले दिल्ली में भी यही हाल था लेकिन जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब देशभर में दिल्ली की पहचान शिक्षा के रूप में हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग बेईमानी नहीं करते हैं। हम लोग भ्रष्टाचार नहीं करते हैं। इनकी नीयत खराब है। हमारी नीयत खराब नहीं है।

सीएम ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में ईमानदार नेता होते तो 20 साल के भीतर एक एक आदमी अमीर बन जाता। गांव-गांव में अस्पताल और स्कूल खुल जाते। अगर भाजपा और कांग्रेस के नेता ईमानदार होते तो आप की सभा में एक भी आदमी नहीं आता।

सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी पर तंज

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कुल 11 लाख करोड़ का कर्ज़ अपने दोस्तों का माफ़ किया है। जिस आदमी ने बैंक से 34 हजार करोड़ रुपए का कर्जा लिया, मोदी जी ने उसका कर्जा माफ कर दिया। इसके आगे उन्होंने कहा कि कर्जा फ्री माफ कर दिया कुछ तो लिया होगा। आज भाई-भाई का ही कर्जा फ्री माफ नहीं करता। सीएम ने कहा कि बेईमानी करें मोदी जी और जेल जाए मनीष सिसोदिया।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैंने उनका भाषण सुना, उसमें उन्होंने बोला कि मैं गांव के स्कूल गया हूं कॉलेज नहीं गया। इसके बाद सीएम ने कहा कि दोस्तों मैं आज पूछना चाहता हूं कि भारत एक महान देश है, भारत का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए या नहीं। क्या एक अनपढ़ आदमी भारत की अगुवाई कर सकता है?

अन्य खबरें