दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान कहा- 70 सालों की गंदी यमुना दो दिन में नहीं होगी साफ

Share

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें सीएम केजरीवाल ने बताया है कि 70 सालों की गंदी यमुना को दो दिनों में साफ नहीं किया जा सकता है लेकिन अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव तक वे इसे साफ करेंगे। जिसके के लिए दिल्ली सरकार ने 6 एक्शन प्लान बताए है।

सीएम केजरीवालस का कहना है कि पहले तो दिल्ली का जो सीवर है वो अनुपचारित है उसे यमुना में गिरा दिया जाता है।हमारा पहला कदम सीवर ट्रीटमेंट पर युद्धस्तर पर काम करना है। इस क्रम में नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे है दूसरा, जो पुराने है सीवर ट्रीटमेंट प्लांट उनकी कैपेसिटी बढ़ा रहे है। साथ ही हम पुराने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की तकनीक को तीसरे चरण के रूप में बदल रहे है।

इसके बाद सीएम ने बताया कि चौथे प्वाइंट में झुग्गी-झोपड़ियों से निकलने वाले ढेर, जो अब सीधे नदी में जाते है सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजे जाएंगे। वहीं, पांचवीं योजना में कई लोगों ने सीवर कनेक्शन नहीं लिया, इसलिए हम आपके घर तक सीवर कनेक्शन लगाएंगे। छठे चरण में हमने सीवर नेटवर्क की डिसिंटिंग का काम शुरू कर दिया है इन सबके जरिए हम 2025 तक यमुना को साफ कर देंगे।

अन्य खबरें