Child Abuse Case : 10 माह की बच्ची के मुंह मे मिर्चा डाल कर पिटती थी बेरहम मां, पिता ने बनाया वीडियो

Child Abuse Case

Child Abuse Case

Share

Child Abuse Case : कौशांब जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक निर्दयी मां अपनी मासूम बेटी को बेरहमी से पीटती है। इतना ही नहीं आरोप है कि उसके मुंह में मिर्च तक डाल देती है। मानवीय हदे पार करने वाली मां की इस क्रूर हरकत का खुलासा तब हुआ जब पति ने मोहल्ले वालों की शिकायत पर उसका चोरी से वीडियो बनाया। मासूम बच्ची के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आने पर लोग हैरान है। वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौला निवासी सत्येंद्र कुमार बहराइच में सरकारी टीचर है। उनकी शादी करीब दो साल पहले श्वेता गौतम से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन 10 माह पहले एक बेटी शानवी का जन्म हुआ। आरोप है कि इसके बाद श्वेता का व्यवहार बदलने लगा।

पति ने बनाई बेरहमी की वीडियो

जब सतेंद्र पढ़ाने के लिए स्कूल चला जाता था, तो पत्नी दुधमुंही बच्ची को बेरहमी से पीटती थी। सतेंद्र के वापस आने पर मोहल्ले के लोगों ने बताया तो, सतेंद्र परिवार को लेकर गांव आ गया। लेकिन पत्नी के अंदर कोई बदलाव नहीं हुआ। जब उसने इस बात को परिवार से बताई तो किसी को भी इस बात पर भरोसा नहीं हुआ।

सतेंद्र ने अपने मोबाइल से छिप कर वीडियो बनाया। वीडियो में श्वेता मासूम बच्ची को पिटती दिख रही है। हालांकि पति का आरोप है कि बच्ची के मुंह में मिर्च ठूंस देती है। और रोने पर बच्ची को पिटती है। विरोध करने पर उसे भी जहर देकर मार डालने की धमकी देती है। सतेंद्र ने मासूम बच्ची की पिटाई का वीडियो पुलिसकर्मी को दिखाया, तो वो हैरान रह गए। पीड़ित की तहरीर पर मंझनपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप