
Chhattisgarh : बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुड़गीचेरू गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की गला रेत कर हत्या कर दी हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के बुगदिचेरू गांव में सोमवार रात को हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अज्ञात नक्सलियों ने दो ग्रामीणों जिनकी पहचान करम राजू और मदवी मुन्ना के रूप में हुई। नक्सलियों ने ग्रामीणों का धारदार हथियार से गला काट दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गला रेतकर हत्या कर दी
बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुड़गीचेरू गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार रात अज्ञात माओवादी गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी।
नक्सली मौके से फरार हो गए
इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। इससे पहले 26 जनवरी को बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों ने एक 41 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उस पर नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था। नक्सलियों ने 16 जनवरी को भी बीजापुर के मिरतुर इलाके में पुलिस मुखबिर होने के सक में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक पिछले साल बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 68 नागरिक मारे गए थे।
जंगल में गोलीबारी हुई
बता दे कि कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ताजा मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में इस साल जनवरी से अब तक मारे गए माओवादियों की संख्या 50 हो गई है। कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि रविवार दोपहर को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कांकेर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर एक जंगल में गोलीबारी हुई।
ऑपरेशन शुरू किया गया था
इंदिरा कल्याण ने कहा कि उस क्षेत्र में माओवादियों के उत्तरी बस्तर और माड डिवीजनों से संबंधित कैडरों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया था।
ह भी पढ़ें : IND VS ENG : भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर, 6 फरवरी को खेला जाएगा वनडे मैच
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप