Chhattisgarh

Chhattisgarh: पिछले 24 घंटे में सामने आये 22 कोरोना केस, जानें कितनी है पॉजिटिविटी दर?

Chhattisgarh Corona Cases: लगातार देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोगों को अब एक बार फिर सतर्क रहने की भी जरूरत है।

24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 22 कोरोना के मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में 2 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.14 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में हुए 532 सैंपलों की जांच में 22 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

इन जिलों में पाए गए कोरोना के मरीज

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में 2 अप्रेल को जिला रायपुर से 7, बिलासपुर से 7, दुर्ग और राजनांदगांव से 1-1, सरगुजा, जशपुर और कोंडागांव से 2-2 कोरोना संक्रमित पाए गए और बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

इन जिलों में एक भी कोरोना के मरीज नहीं एक्टिव

छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में 2 अप्रैल की तारीख में बालोद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेल-पेण्ड्रा-मरवाही, सुरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

ये भी पढ़े: महिलाओं से मिलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कहा- ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’

Related Articles

Back to top button