
गुरुवार को भीम आर्मी के चन्द्रशेखर ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। चन्द्रशेखर ने उसी गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
योगी पर साधा निशाना
बीते दिन चन्द्रशेखर गोरखपुर में थे, वहां वे लोगों से मिले। उन्होंने कहा, प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी ने साढ़े चार साल में प्रदेश की जनता को तबाह कर दिया है। जाति देखकर बुलडोजर चलाए गए। निर्दोषों पर मुकदमे लाद दिए गए हैं। योगी को रोकने के लिए मुझे लड़ना जरूर है।
आगे उन्होंने ने कहा, यूपी में बहनों के साथ हाथरस, उन्नाव, प्रयागराज जैसे मामले हुए। CAA और NRC का विरोध करने वालों पर गोलियां चलीं। इसीलिए अब लड़ाई सीधे योगी से ही होगी।
अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव: चन्द्रशेखर
बता दें चन्द्रशेखर की पार्टी आजाद समाज मोर्चा का गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ होने वाला था, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर मामला फंस गया।
चन्द्रशेखर ने 15 जनवरी को गठबंधन में बात न बनने की सूचना दी। उन्होंने कहा, हम सबने भाजपा के खिलाफ लाठियां खाईं हैं। हमारा मकसद है भाजपा को सत्ता से उखाड़ना। गठबंधन को लेकर अखिलेश से लगातार हमने बात की लेकिन ऐसा लगता है कि अखिलेश नहीं चाहते कि दलितों की लीडरशिप तैयार हो।
चन्द्रशेखर ने आगे कहा, हमने अखिलेश के ऊपर गठबंधन का सारा दारोमदार छोड़ दिया था, उनके ऊपर था कि वो हमें गठबंधन में शामिल करेंगे या नहीं। लेकिन अब तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है, इसलिए आजाद समाज पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
मुलायम परिवार की छोटी पुत्रवधू के BJP में शामिल होने की कहानी