UP Electons 2022: अकेले ही चुनाव लड़ेगी चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी और समाजवादी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 33 सीटों पर की।
सपा प्रमुख का नाम लिए बिना चंद्रशेखर ने कहा हमारी बात 25 सीटों पर हुई थी लेकिन मुझे धोखा मिला। हालांकि भविष्य में उन्होंने अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया।
आज़ाद ने कहा, “मेरी लड़ाई आरएसएस और बीजेपी से है और चुनाव के बाद हम उन्हें रोकने के लिए गठबंधन करने को तैयार हैं। मैं सरकार से कभी डरा नहीं, मेरा डर था कि विपक्ष के बिखराव की वजह से बीजेपी वापस लौटती है तो ये अच्छा नहीं है। हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं है।”
शनिवार तक चर्चाएं थी कि भीम आर्मी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है। लेकिन सीटों पर बात नहीं बनने के बाद चंद्रशेखर ने गठबंधन करने से मना कर अखिलेश पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया।
यहां भी पढ़ें: मैंने चंद्रशेखर को दी थी दो सीटें- अखिलेश यादव