
Chandigarh : पंजाब विधानसभा ने आज, विधान सभा के पिछले सत्र के बाद, दिवंगत सख्शियतों सहित पहलगाम आतंकवादी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
16वीं पंजाब विधान सभा के 9वें (विशेष) सत्र के दौरान, सदन ने पूर्व लोक सभा सदस्य मास्टर भगत राम, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह चीमा और पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि भेंट की। सदन ने इस कायराना कार्रवाई की कड़ी निंदा की जिसमें बेकसूर सैलानियों की जानें गयी। समूचे सदन ने श्रद्धांजलि देते हुए सम्मान के रूप में दिवंगत आत्माओं की याद में दो मिनट का मौन भी रखा।
बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों पर आतंकियों ने ताबतोड़ गोलियां बरसाई थी। जिसमें कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लगी भीषण आग, 1 KM दूर तक दिखाई दी लपटें, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप