
Chandigarh : पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज हलका राजपुरा के विधायक नीना मित्तल के प्रयासों से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पुराना राजपुरा में अमरुत-2 के तहत 33.66 करोड़ रुपये की पाइपलाइन जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए उन्हें रोशन और स्वच्छ पंजाब देने के लिए आगे बढ़ रही है। पेयजल पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत के लिए राजपुरा निवासियों को बधाई देते हुए और विधायक नीना मित्तल का धन्यवाद करते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि यदि हम अब भी लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं दे सके तो हम खुद को माफ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि पिछली सरकारों ने इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया।
‘पूरे पंजाब में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है’
डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि नीना मित्तल द्वारा उठाए गए मुद्दे के मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस मांग को तुरंत मंजूर करते हुए 33.66 करोड़ रुपये की पाइपलाइन जल आपूर्ति परियोजना अमरुत-2 के तहत पास की। स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार राज्य की ऐसी पहली सरकार है जिसने कभी नहीं कहा कि हमारा खजाना खाली है। उन्होंने बताया कि पूरे पंजाब में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर हलका विधायक नीना मित्तल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले पचास सालों से साफ पानी देने के लिए पिछली सरकारों ने अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई, परंतु मौजूदा सरकार ने राजपुरा निवासियों को यह अहम तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत डिस्ट्रीब्यूशन पाइप नेटवर्क को मजबूत करके इस परियोजना के अधीन पुराना राजपुरा और राजपुरा टाउन में 57.30 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जानी है, इससे करीब 10 हज़ार घरों की 50 हज़ार की आबादी को स्वच्छ पानी का लाभ मिलेगा।
हलका विधायक ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना
नीना मित्तल ने बताया कि पिछली सरकारों की खराब नीतियों के कारण ‘गेटवे ऑफ पंजाब’ राजपुरा को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए तत्पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोगों की मूलभूत समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डॉ. रवजोत सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों को अब पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
नीना मित्तल ने बताया कि राजपुरा शहर में पीने वाले पानी में मिलावट की एक गंभीर समस्या है जिसके कारण पुराना राजपुरा के मोहल्ले, भारत कॉलोनी, धर्मपुरा कॉलोनी, छज्जूमाजरी, गर्ग कॉलोनी, नवयुग कॉलोनी, रोशन कॉलोनी, अमर चंद कॉलोनी, ठाकुरपुरी, जट्टा वाला मोहल्ला, गुज्जरा वाला मोहल्ला आदि और राजपुरा टाउन में डालिमा विहार, कनिका गार्डन, शाम नगर, महेंद्रगंज, मिर्च मंडी, गुरु नानक कॉलोनी और अन्य आस-पास के इलाकों के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में वाटर सप्लाई लाइनों सहित घरेलू कनेक्शनों को बदलने का प्रस्ताव इसमें शामिल किया गया है।
वाटर वर्क्स से सीधी राइजिंग मेन (हॉटलाइन) बिछाई जाएगी
विधायक ने बताया कि अमरुत परियोजना के दायरे के पहले हिस्से में राजपुरा शहर निवासियों के लिए मुख्य राइजिंग मेन लाइनें, डिस्ट्रीब्यूशन लाइनें और स्थानीय निवासियों के लिए घरेलू कनेक्शन शामिल किए गए ताकि लगातार हो रही पीने वाले पानी में पुरानी पाइपलाइनों सहित घरेलू कनेक्शन बदलते हुए इलाका निवासियों को स्वच्छ पानी मिल सके। पुराना राजपुरा के लिए वाटर वर्क्स से सीधी राइजिंग मेन (हॉटलाइन) बिछाई जाएगी।
इस अवसर पर पंजाब राज्य जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनी सिंह आहलूवालिया सहित ए.डी.सी. शहरी विकास नवरीत कौर सेखों, एस.डी.एम. अविकेश गुप्ता, ई.ओ. अवतार चंद, एम.एल.ए. कोऑर्डिनेटर रितेश बंसल और स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी का पाक को सीधा संदेश, कांटा कोई भी हो, उसे निकाल कर रहेंगे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप