Punjab

भारतीय चुनाव आयोग ने लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की

Chandigarh : भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब की 64-लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 2 जून होगी और नामांकन पत्रों की जांच 3 जून को की जाएगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 5 जून, 2025 है।

19 जून को पड़ेंगे वोट

सिबिन सी ने बताया कि 19 जून को वोट पड़ेंगे और 23 जून, 2025 को वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि नामांकन पत्र 26 मई से 2 जून तक किसी भी कार्य दिवस पर भरे जा सकेंगे। केवल 1 जून, रविवार को छुट्टी होने के कारण पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

सिबिन सी ने भरोसा दिलाया है कि उपचुनाव, भारतीय चुनाव आयोग के अधिनियमों, नियमों और निर्देशों के अनुसार पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button