पुंछ हमले के घायलों के लिए कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने किया रक्तदान

Chandigarh/Amritsar :

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

Share

Chandigarh/Amritsar : कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज पिछले दिनों पुंछ में पाकिस्तान की सेना द्वारा किए गए हमलों के दौरान घायल हुए गुरमीत सिंह और उनके बेटे राजवंश सिंह, जो इलाज के लिए अमनदीप अस्पताल अमृतसर में भर्ती हैं, के ऑपरेशन के लिए रक्तदान किया।

कैबिनेट मंत्री ने डोनेट किया खून

ई.टी.ओ. आज स्थानीय अमनदीप अस्पताल में उक्त भर्ती घायलों का हाल जानने के लिए गए तो डॉक्टरों ने मौजूदा जानकारी देते हुए बताया कि कल बेटे का ऑपरेशन होना है और इसके लिए हमें खून की जरूरत है। कैबिनेट मंत्री ने तुरंत अपने द्वारा रक्तदान करने का फैसला लिया और डॉक्टरों को खून लेने की पेशकश की, जिस पर डॉक्टरों ने उनका खून राजवंश सिंह के ऑपरेशन के लिए लिया।

मंत्री ने सदस्यों को दिया भरोसा

कैबिनेट मंत्री ने परिवार के सदस्यों से मिलकर अपने द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने अपना निजी फोन नंबर भी परिवार को देकर कहा कि आपको किसी भी तरह की, किसी भी वक्त कोई जरूरत हो तो आप मुझे फोन करें, मैं उसी वक्त हाजिर होऊंगा।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाबभगवंत सिंह मान द्वारा यह ऐलान किया गया है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के इस वातावरण में जो भी हमारा नागरिक घायल हुआ, उसका इलाज पंजाब सरकार द्वारा मुफ्त करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान द्वारा सीमावर्ती जिलों में प्रबंधों का जायजा लेने के लिए दो-दो कैबिनेट मंत्रियों की ड्यूटी विशेष तौर पर लगाई गई है, ताकि हम संकट की इस घड़ी में हर पंजाब वासी की जरूरत के वक्त काम आ सकें।

लोगों से की अपील

उन्होंने लोगों से पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों पर अमल करने की अपील भी की।

ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप