Chandausi News : नगर पालिका अधिकारी को रंगे हाथ बिजली चोरी करते हुए पकड़ा

Chandausi News

Chandausi News

Share

Chandausi News : संभल जिले से बड़ा मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। बिजली विभाग की छापेमारी में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर चोरी की बिजली जलाते विभाग ने पकड़ा है। जिसके बाद बिजली विभाग ने चोरी के आरोप में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ FIR करने की बात कही है।

यह पूरा मामला जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के फब्बारा चौक का है। जहां गुरुवार को बिजली विभाग के एसडीओ अजय शुक्ला के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने चंदौसी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के आवास और कैंप कार्यालय पर छापा मारा। यहां बिजली विभाग के अधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी के आवास में चोरी की लाइट जलाते रंगे हाथों पकड़ने और बिजली विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

8 महीने का बकाया

बताया जा रहा है कि अधिशासी अधिकारी के आवास की लाइन को बिजली विभाग की टीम ने करीब 8 माह पहले बिजली बकाया के तहत काट दिया था। ऐसे में मीटर कटा होने के बाद अधिशासी अधिकारी के आवास पर खंभे से सीधी बिजली जलाई जा रही थी। इसे बिजली विभाग ने बिजली चोरी करना बताया है।

बिजली विभाग के एसडीओ अजय शुक्ला इस मामले पर बोले कि यह सरासर बिजली की चोरी है और अब इस मामले में बिजली विभाग की ओर से मुकदमा लिखाने की कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें : Jhansi News : जमीन को लेकर हुआ विवाद, विरोध करने पर दबंगों ने फोड़ दिया सिर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप