चंदौली: लड़की के गले पर खरोंच, जबड़े पर चोट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह साफ नहीं

Share

एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट भेजी गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Share

यूपी के चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में जिलाबदर गैंगस्टर कन्हैया यादव की 22 वर्षीय बेटी निशा यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गले पर खरोंच और जबड़े पर हल्‍की चोट के निशान पाए गए हैं। इसके अलावा आंतरिक या बाहरी किसी तरह की चोट नहीं है।

एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। विसरा और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही घटनास्थल पर घटना का रिक्रिएशन कर विशेषज्ञों की राय भी ली जाएगी।

कौन है गैंगस्टर कन्हैया यादव?

क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले कन्हैया यादव बालू रेती का कारोबार है। आरोप है कि कन्हैया खनन माफियाओं से साठगाठ कर बालू का अवैध कारोबार करता था। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। दरअसल, कोर्ट से कन्हैया यादव के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था और पुलिस उसकी तालाश में रविवार की शाम उसके घर पर छापा मारने गई थी।

पुलिस के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज हो- अखिलेश यादव

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चंदौली में पुलिस ने जानबूझकर उस घर पर छापा मारा।पुलिस को जब वहां कोई नहीं मिला तो उन्होंने बहन को बुरी तरह मारा। उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: चंदौली घटना पर अखिलेश यादव ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार, बोले- जाति के आधार पर हुई ये घटना

केस में घिरी UP पुलिस

एसपी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, सर्विलांस अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को भी जांच में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच में अन्य पुलिसकर्मी अगर पाए जाएंगे दोषी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इस मामले में कोतवाल को सस्‍पेंड किया जा चुका है।