कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट

Share

Champions Trophy 2025 : कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला खेला जाएगा। बताते चलें कि दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हैं। इस वजह से दोनों टीमों में से कोई टीम मैच जीत भी जाती है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन दोनों टीमें यह मैच जीतना चाहेंगी। जिससे टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई हो।

जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो रावलपिंडी की पिच पर मैच खेला जाना है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। मगर 27 फरवरी को पिच कंडीशंस अलग हो सकती है। असल में, रावलपिंडी में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते पिच को ढाक दिया गया है। पिच में मॉश्चर आया होगा। जब मैच खेला जाएगा तो गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। बल्लेबाजों के लिए

रावलपिंडी में मौसम खराब है। इसी मैदान पर पिछला मैच खेला गया था। बारिश के कारण मैच धुल गया था। अब पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच पर भी बारिश हो सकती है। वेदर फॉरकास्ट को देखें तो 27 फरवरी को रावलपिंडी में 88% बारिश हो सकती है। यह मैच भी बारिश में धुल सकता है।

बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शन्टो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा..

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी..

यह भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप