CG Election: कोरिया पहुंचे रमन सिंह, बोले- ‘जनता का मूड भाजपा के पक्ष में स्पष्ट’

Former CM of Chhattisgarh Dr Raman Singh

Former CM of Chhattisgarh Dr Raman Singh

Share

CG Election: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरिया जिले  के बैकुंठपुर पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री भईया लाल का नामांकन दाखिल कराया वहीं पर एक बड़ी आमसभा को भी संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हेलीकॉप्टर से कोरिया जिले के बैकुंठपुर में पहुंचे थे। जहां भैया लाल के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया था। वहां पर पहुंचकर पहले महिला आम जनों ने डॉ रमन सिंह का भाव स्वागत किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह भी मौजूद रही।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा

पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा की उमड़ रही भारी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि यहां की सभी सीटे भाजपा जीतने जा रही है जनता का मूड स्पष्ट भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के ऋण माफी की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सर्वे को कांग्रेस अपने विरुद्ध प्रकार ऐसी घोषणा कर रहे हैं। अब बचे हुए 40 दिन के मुख्यमंत्री इसके सिवाय और क्या कर सकता है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी सर्वे में भाजपा जबरदस्त बहुमत से सत्ता में आ रही है।

रिपोर्ट-मनोज श्रीवास्तव

ये भी पढ़ें:CG Election 2023: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की आखिरी सूची, यहां देंखें लिस्ट

अन्य खबरें