राष्ट्रीय

Ceasefire Violation: सीजफायर पर सरकार का लिखित जवाब, बोलीं- ईंट का जवाब पत्थर से दिया

Pakistan ceasefire: पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करना कोई नई बात नहीं है. जिसको लेकर राज्यसभा (Rajya Sabha) में सरकार की ओर से रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लिखित में जवाब दिया. अजय भट्ट (ajay bhatt) का कहना है कि भारतीय सेना अब पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन का जवाब देती है. भारतीय सेना को पूरी स्वतंत्रता है. अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है.

पाक चौकिय़ों को नुकसान पहुंचाया

भारतीय सेना लगातार सीजफायर का मुहंतोड़ जवाब दे रही है. रक्षा राज्य मंत्री का कहना है कि फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात सैनिकों को पाकिस्तान के सीजफायर वॉयलेशन के जवाब में कार्रवाई करने की पूरी स्वतंत्रता है. उन्होने कहा कि भारतीय सेना ने संघर्ष विराम के उल्लंघन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में पाक चौकियों और सैनिकों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

सीजफायर के 5,601 मामले दर्ज

सरकार की ओर से दिए गए लिखित जवाब में कहा गया है कि 30 नवंबर 2019 से 29 नवंबर 2021 तक जम्मू और कश्मीर में LOC पर संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) के कुल 5,601 मामले दर्ज किए गए हैं. भारतीय सेना लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अब भारतीय सेना के पास जवाब देने की पूरी स्वतंत्रता है.

Related Articles

Back to top button