
CBI: सीबीआई ने 60 करोड़ रुपये के रिश्वतखोरी मामले में रेलवे के सात अधिकारियों और एक निजी कंपनी भरतिया इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Bhartia Infra Projects Limited) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला 2016 से 2023 के बीच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन की परियोजनाओं के लिए 60 करोड़ रुपये की रिश्वत देने से जुड़ा है।
अधिकारियों ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब सीबीआई ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार के परिसरों की तलाशी के बाद उन्हें दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। सीबीआई (CBI) अधिकारियों के अनुसार छापेमारी के दौरान एकत्र की गई सामग्री से खुलासा हुआ कि भरतिया इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों को 60 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत दी।
रेलवे के इन अधिकारियों को बनाया गया आरोपी
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के अलावा प्राथमिकी में सीबीआई ने तत्कालीन उप मुख्य अभियंता (निर्माण) रामपाल, तत्कालीन उप मुख्य अभियंता एक्सईएन जितेंद्र झा और बीयू लस्कर, तत्कालीन वरिष्ठ अभियंता ऋतुराज गोगोई, धीरज भागवत, मनोज सैकिया और मिथुन दास को भी आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:Viral Video: रामलला की झपकती पलकों ने मोहा भक्तों का मन
Follow Us On Twitter- https://twitter.com/HindiKhabar