जम्मू-कश्मीर में तैनात IAS नवीन कुमार चौधरी के घर CBI का छापा, लैपटॉप, मोबाइल समेत कई चीजें जब्त

Share

CBI ने भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग से जुड़े एक अहम मामले में आइएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी (IAS Naveen Kumar Choudhary) की निजी कंपनी समेत नौ लोगों के 14 ठिकानों पर छापा मारा है।

IAS Naveen Kumar Choudhary
Share

पटना: जम्मू-कश्मीर में तैनात बिहार मूल के IAS अधिकारी (IAS Naveen Kumar Choudhary) के घर सीबीआई ने बड़ी छापेमारी की है। CBI ने भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग से जुड़े एक अहम मामले में आइएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी की निजी कंपनी समेत नौ लोगों के 14 ठिकानों पर छापा मारा है। बता दें कि आईएएस अधिकारी नवीन चौधरी (प्रधान सचिव, कृषि उत्पादन और किसान कल्याण), चिनाब वैली प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के पूर्व अधिकारियों पर भी सीबाआई की टीम ने दबिश दी है।

जम्मू-कश्मीर में तैनात IAS Naveen Kumar Choudhary के घर CBI का छापा

सीबीआई द्वारा जम्मू, नई दिल्ली, बिहार और मुंबई में एक निर्माण कंपनी के आवासों पर छापेमारी की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार (IAS Naveen Kumar Choudhary) के एक मामले के सिलसिले में की जा रही है। CBI ने जिन 14 ठिकानों पर छापेमारी की है उनमें बिहार का दरभंगा के अलावा जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा और त्रिवेंद्रम (केरल) शहरों के अलग-अलग स्थान शामिल हैं। छापेमारी के दौरान घर के सदस्यों के मुताबिक एक पदाधिकारी के सवाल पूछने के तुरंत बाद दूसरे पदाधिकारी सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान घर के सदस्यों का मोबाइल फोन अधिकारियों ने अपने पास रख लिया था।

लैपटॉप, मोबाइल समेत कई चीजें जब्त

जानकारी के अनुसार 1994 बैच के आइएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी (IAS Naveen Kumar Choudhary) पर चेनाब वैली पॉवर प्रोजेक्ट लिमिटेड (सीवीपीपीपीएल) में बतौर चेयरमैन टेंडर प्रक्रिया में व्यापक स्तर पर कुछ घोटाला करने का आरोप है। इसके साथ ही किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्रोजेक्ट के टेंडर में भी गड़बड़ी मिलने के बाद इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। छापेमारी के दौरान उनकी मां वेदैय चौधरी और छोटे भाई मुकेश चौधरी से बंद दरवाजे के बीच 7 सदस्यीय पुरुष सीबीआई के पदाधिकारी और एक महिला पदाधिकारी काफी देर तक घर के सदस्यों के साथ विभिन्न बिन्दुओं सहित सभी के नौकरी और उनके आय आदि से संबंधित पूछताछ की गई है।

Read Also:- दिल्ली हिंसा पर गिरिराज सिंह का सवाल, क्या पाकिस्तान में निकलेंगे रामनवमी जुलूस